संभल, जनवरी 7 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव देवपुरा के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पैदल जा रहे युवक मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। जनपद कन्नौज के गांव मुसइया बुजुर्ग निवासी पुनीत कुमार (40) पुत्र माधो कश्यप पिछले कुछ समय से गवां में रहकर एक क्लीनिक का संचालन कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। सोमवार की देर रात वह रजपुरा की ओर से पैदल ही गवां लौट रहा था। जैसे ही पुनीत कुमार गांव देवपुरा के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही गवां से उसके परिचित मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में ...