हाथरस, नवम्बर 16 -- सासनी-हाथरस। कस्बा सासनी में कोतवाली चौराहा के निकट स्थित राधे गार्डन के पास अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे युवक को रौंद दिया। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, यहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। सासनी के मोहल्ला बिजलीघर निवासी 40 वर्षीय राजकुमार उर्फ पिंटू पुत्र भूपेंद्र कस्बा से अपने घर पैदल जा रहा था। इसी दौरान कोतवाली चौराहे पर राधे गार्डन के निकट अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। राहगीरों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस द्वारा एंबुलेंस के जरिए घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मय फो...