रांची, नवम्बर 30 -- कर्रा, प्रतिनिधि। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की शाम अज्ञात पिकअप वैन की टक्कर से स्कूटी सवार दो सगे भाई घायल हो गए थे। घायल 50 वर्षीय शुभान खान की शुक्रवार को सेवा सदन में इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि 48 वर्षीय शमसुद्दीन खान ने रविवार की सुबह रिम्स में दम तोड़ दिया। इससे पहले स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों भाइयों को सदर अस्पताल, खूंटी रेफर किया गया था। इधर, दोनों भाइयों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने शोक प्रकट करते हुए रविवार को स्वेच्छा से साप्ताहिक हाट-बाजार बंद रखा। ग्रामीणो ने बताया कि एक भाई बाजार में कपड़ा और दूसरा भाई फल का कारोबार करता था। ग्रामीणों ने पुलिस से...