आगरा, मई 22 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में बहादुर नगर के समीप हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। परिजनों के मुताबिक 36 वर्षीय श्रीराम पुत्र हेमराज, 56 वर्षीय पप्पू पुत्र गोकन निवासीगण रुनईआ थाना उझानी बदायूं बाइक पर सवार होकर अपने गांव से कासगंज कोर्ट में तारीख करने आ रहे थे। जैसे ही सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुर नगर के समीप पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सोरों सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के बाद परिजन भी अस्पताल आ गए। रेफर किए जाने के बाद परिजन घायलों को बेहतर उपचार के लिए लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...