हरदोई, दिसम्बर 22 -- टड़ियावां। क्षेत्र के गांव गौराडांडा के छोटे ने बताया कि उसका पुत्र संतराम अपने चचेरे भाई विनोद कुमार के साथ नगर पंचायत गोपामऊ में दिहाड़ी पर सफाई कार्य करता है। 19 दिसंबर की शाम दोनों साइकिल से घर वापस लौट रहे थे, कि गांव बाजार पुरवा के पास अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही बरतते हुए टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहां पर विनोद की हालत नाजुक देखते ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...