सहारनपुर, नवम्बर 26 -- खेड़ा अफगान-फंदपुरी मार्ग पर मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की 30 दिसंबर को शादी होने वाली थी, लेकिन हादसे ने घर में खुशियों की जगह मातम बसा दिया। सहारनपुर निवासी अनुज पुत्र अशोक कुमार गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे पीवीआर 965 के कांस्टेबलों ने घायल युवक को नकुड के सीएचसी भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार न मिलने के कारण युवक ने रात में ही दम तोड़ दिया। युवक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। शादी की तैयारियों में व्यस्त घर के सदस्य और रिश्तेदार अब दुख की घड़ी में हैं। अनुज की शादी के कार्ड पहले ही रिश्तेदारों में वितरित किए जा चुके थे, लेकिन हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...