बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं। वाहन की टक्कर से सड़क पर पैदल जा रहे दिव्यांग युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया-बितरोई व ज्योरापार वाले के बीच पेट्रोल पंप के पास हुआ। यहां उझानी कोतवाली के फकीराबाद गांव के रहने वाले और पर से दिव्यांग लेखराज (44 वर्ष) पुत्र सोरन रविवार रात गोवंश से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे। खेत से गोवंश को निकालते-निकालते वे सड़क पर पहुंच गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया और उनकी मौके पर मौत हो गई। लेखराज की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। लेखराज के मौसरे भाई ने बताया कि लेखराज परिवार के इकलौते बेटे थे। वे अपनी मां के साथ...