गंगापार, फरवरी 21 -- हंडिया कोतवाली क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी 22 वर्षीय सचिन कुमार भारतीया पुत्र पन्नालाल भारतीया शुक्रवार दोपहर अपने 70 वर्षीय दादा सीताराम भारतीय पुत्र स्व जगन्नाथ व जसवा गांव निवासी 50 वर्षीय आदित्य प्रसाद (मुन्ना तिवारी) को स्कूटी से लेकर खमरिया अस्पताल जा रहा था। जैसे ही जंगीगंज के करीब नेशनल हाईवे पर पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना में सीताराम भारतीया तथा पोते सचिन भारतीया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में घायल आदित्य प्रसाद की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। सीताराम भारतीय खमरिया के एक अस्पताल में गत दिनों पहले अपनी आंख की जांच कराकर चश्मा बनवाया था। जिसे दिखाने के लिए वह पुनः अपने नाती के साथ स्कूटी से...