लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। रविवार दोपहर गोला-सिकंदराबाद रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपती घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय पति की मौत हो गई है। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर मदारी निवासी शमशाद (50) अपनी पत्नी रूकसाना के साथ बाइक से से नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सेहरुआ दावत में जा रहे थे। जैसे ही वे बिलहरी गांव के निकट पहुंचे, किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शमशाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रूकसाना को हल्की चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शमशाद को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, परिज...