पीलीभीत, जून 29 -- पूरनपुर। असम हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए। सीएचसी से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना दियूरिया क्षेत्र के गांव महदखास के रहने वाले पप्पू अपनी पत्नी ज्योति और भाई शोभित के साथ बाइक से ससुराल मैलानी की ओर जा रहे थे। असम हाईवे पर चीनी मिल के आसपास चार पहिया के वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक दूर जा गिरी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। यहां से उनको मुख्यालय रेफर किया गया है। बताते है कि हादसे के बाद कार भी खाई में जाकर पलट गई। उसमें सवार सभी मौके से भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...