बहराइच, मई 19 -- सड़क किनारे मिला तेन्दुए का शव वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज में रविवार रात अज्ञात वाहन से तेंदुए की मौत हो गई। हादसा हरखापुर गांव की ओर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर हुआ है। तेंदुए की मौत से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प है। बड़ी संख्या में वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेंज लाया गया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज के बीट नम्बर 16 में यह घटना हई है। मुर्तिहा कोतवाली के हरखापुर गांव से शहर की ओर सम्पर्क मार्ग पर सड़क पार करते समय रविवार रात किसी वाहन से यह हादसा हुआ होगा ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। वनकर्मी पहुंचे और शव को रेंज कार्यालय लाए। धर्मापुर रेंजर ने इसकी जानकारी डीएफओ को दी। रेंजर ने...