गंगापार, दिसम्बर 7 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद करमा चौकी क्षेत्र के बरौली गांव में रविवार को एक वाहन की टक्कर से तीन वर्षीय बच्चे को गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। बरौली गांव के मोहम्मद साहब का तीन वर्षीय पुत्र अहद दोपहर में सड़क पर कर रहा था कि एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे शहर भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में शाम को ही उसका अंतिम संस्कार किया गया। बच्चे को टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस लोगों से घटना करने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...