मैनपुरी, जुलाई 13 -- क्षेत्र के एनएच 34 पर शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन आवारा गोवंशों की मौत हो गई। टक्कर के बाद गोवंश काफी देर तक सड़क पर पड़े तड़पते रहे। एनएचएआई अधिकारियों व पशु चिकित्सकों के मौके पर न पहुंचने से गोवंश मर गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर तीनों गोवंश को दफन कर दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार आवारा गोवंशों के संरक्षण के लिए भारी भरकम बजट खर्च कर रही है। तमाम दावे किए जा रहे हैं। अधिकारियों को भी गो संरक्षण में लगाया गया है। जिसके बावजूद गोवंश सड़क पर घूम रहे हैं, उन्हें गोशालाओं में नहीं पहुंचाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...