औरैया, नवम्बर 22 -- तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक की जान ले ली। यह हादसा 19 नवम्बर की सुबह कुर्सी हॉस्पिटल के पास हुआ, युवक को इलाज के लिए ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित पिता लालता प्रसाद पुत्र तुलसीराम निवासी शिवपुर थाना अमराहट, कानपुर देहात ने मामले की तहरीर औरैया कोतवाली में दी है। बताया कि उनका पुत्र मोहित 19 नवम्बर 2025 की सुबह करीब 10 बजे गांव सिहुरा, कानपुर देहात से रामशरण के साथ गुलाब सिंह मेडिकल कॉलेज जा रहा था। जैसे ही वे कुर्सी हॉस्पिटल के पास पहुंचा, तभी उल्टी दिशा दिशा से लापरवाही से चल रहा चार पहिया वाहन सीधे उनकी ओर आ गया और मोहित को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मोहित को तत्काल उपचार के लिए लेक...