हापुड़, नवम्बर 20 -- कपूरपुर थाना क्षेत्र के गंव डहाना के पास बीती 16 नवंबर को अज्ञात वाहन की टक्कर से डीसीएम के चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजन को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिला गोरखपुर के थाना पिपराइच के गांव कोनी निवासी अर्जुन पासवान डीसीएम चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। वह डीसीएम में सामान भरकर गाजियाबाद के लिए चले थे। बीती 16 नवंबर की सुबह वह धौलाना-गुलावठी रोड पर गांव डहाना के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी अर्जुन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार कागजों स उसकी शिनाख्त करते हुए परिजन को सूचना दी।...