मथुरा, नवम्बर 11 -- थाना छाता के अंतर्गत हाइवे पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार डीग क्षेत्र निवासी युवक की मौत हो गयी। परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को गांव जुरेहरा, डीग निवासी युवक सचिन (22) बाइक से अपनी बहन की ससुराल छाता आ रहा था। बताते हैं कि तभी छाता में हाइवे पर शाम करीब साढ़े छह बजे अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये भिजवाया।वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...