मथुरा, जुलाई 15 -- थाना हाइवे अंतर्गत कुसुम वाटिका के समीप सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। थाना हाइवे क्षेत्र में टीकमगढ़ के लोग परिवार के साथ रह कर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। सोमवार को गांव जागीर, मोगरवा, टीकमगढ़ निवासी नरपति अहिरवार (45) मजदूरी करने के बाद रात साढ़े आठ बजे हाईवे पर पैदल जा रहा था। राधावैली के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसमें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...