रामपुर, नवम्बर 21 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। युवक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। युवक की 22 दिन पहले ही शादी हुई थी। हादसे में युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। मिलक थाना क्षेत्र के करींगा गांव निवासी सौरभ गंगवार (28) दढ़ियाल चौकी क्षेत्र स्थित त्रिवेणी चीनी मिल में बोलर टेंडर का कार्य करते थे। वह प्रतिदिन अपने घर से ड्यूटी के लिए जाते थे और शाम को वापस घर आ जाते थे। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह पांच बजे सौरभ बाइक पर सवार होकर अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह शहजादनगर थाना क्षेत्र में जीरो पाइंट के पास पहुंचे तो एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया।...