बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कस्बे के औगासी रोड पर सोमवार देर शाम बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें चाचा की मौत हो गई। भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को थाना बिसंडा के अलिहा गांव निवासी 22 वर्षीय सुधीर बाइक से अपने भतीजे 26 वर्षीय मनोज के साथ अपनी बहन की ससुराल पतवन गए थे। वहां से लौटते समय नो इंट्री के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। पुलिस को सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डाक्टरों ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...