मुरादाबाद, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी नरेश (42) पुत्र राजपाल शनिवार की रात कोतवाली मैनाठेर से कुछ दूरी पर पैदल रोड पारकर घर को वापस लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। डायल 108 को सूचना देकर एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी किरनपाल सिंह ने बताया कि नरेश पैदल रोड पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोगों ने अस्पताल भिजवा दिया,जहां उपचार के दौरान नरेश ने दम तोड़ दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...