शामली, अप्रैल 11 -- क्षेत्र के गांव अब्दाननगर में मॉर्निंग वॉक पर निकले गांव निवासी सुरेंद्र पुत्र कबूल 35 वर्ष को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया,जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।दोपहर बाद गमगीन माहौल में मृतक व्यक्ति का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव अब्दाननगर निवासी सुरेंद्र पुत्र कबूल 35 वर्ष सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकला हुआ था। परिजनों ने बताया कि वह जब वह केरटू की तरफ जा रहा था तो पीछे से अज्ञात पिकअप ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजनो...