हमीरपुर, दिसम्बर 16 -- राठ। खेत से लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की शाम 6.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि धनौरी में सड़क पर एक महिला घायलावस्था में पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान 60 वर्षीय तुलसारानी उर्फ चंपा पत्नी दयाशंकर कुशवाहा के रूप में की। पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी राठ में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक लोगों से जानकारी मिली कि उक्त महिला को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...