बदायूं, जुलाई 29 -- बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए दो युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। गांव स्वरूपपुर के रहने वाले उदयवीर की तहरीर के अनुसार 26 जुलाई को उसका भाई बलवीर एवं गांव निवासी अरविंद बाइक से इस्लामनगर से घर लौट रहे थे। तभी उघैती कस्बे से पहले एक फार्महाउस के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में रुदायन सीएचसी में भर्ती कराया। परिजन बलवीर को यहां से सहसवान सीएचसी ले गए, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ में इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का ...