लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव धुमरा निवासी एक महिला अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई थी। मंगलवार की रात करीब 10 बजे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव धुमरा निवासी कामता प्रसाद की 54 वर्षीय पत्नी कांती देवी बीते सोमवार को अपने बेटे के साथ साइकिल से बैंक पैसा निकाल कर घर वापस लौट रही थी, बताते हैं कि अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि बेटे रवि को हल्की फुल्की चोट आई। परिजन कांती देवी को गंभीर घायल हालत में सीएचसी बेहजम लेकर पहुंचे, जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में मंगलवार की रात करीब 10 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दु...