संभल, अगस्त 3 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के संभल गंवा रोड पर शकरपुर के निकट रविवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंशीय पशु की मौत हो गई। गोवंशीय पशु का शव सड़क पर पड़ा था। घटना की जानकारी होने पर गौरक्षा दल की टीम के सदस्य मौके पर पहुंच और हंगामा करते हुए जाम लगाने की कोशिश की। थाना क्षेत्र के संभल गवां मार्ग स्थित शकरपुर गांव के निकट रविवार सुबह अज्ञात वाहन गोवंशीय पशु में टक्कर मार दी। जिससे गोवंशीय पशु की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर गोरक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंच गए और जाम लगाने का प्रयास करने लगे। सूचना मिलने पर पीआरबी मौके पर पहुंच गई और गोरक्षा दल के सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। उसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने गोरक्षा दल के...