हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। लामाचौड़ सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने 11 केवी लाइन के विद्युत पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। लामाचौड़ फीडर से जुड़े इलाके में देर शाम तक बिजली गुल रही। करीब पांच हजार की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त लाइन ठीक करने के प्रयास शुरू कर दिए। अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम ने सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...