गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला घायल हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद निवासी दीपा बंसल के अनुसार वह कार से मेरठ जा रही थी। भोजपुर कट के निकट पीछे से अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और महिला को गंभीर चोट आई हैं। अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...