सासाराम, नवम्बर 15 -- डेहरी, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के तारबंगला अंधा मोड़ पर शुक्रवार की रात एक बाइक सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृत युवक की पहचान कर उसके परिजनों को बुलाकर शनिवार की सुबह-शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। लगातार मौत के बावजूद प्रशासन एवं एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा तारबंगला मोड़ पर किसी तरह के सुरक्षा संबंधित उपाय नहीं किया जा रहा है। बताया जाता है 33 वर्षीय निर्भय वर्मा तार बांगला गली नंबर-8 निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा का पुत्र है। जो शहर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करता था। शुक्रवार की शाम काम समाप्त होने के बाद वह अपने किसी दोस्त के घर गया था। और रात करीब 11 बजे बाइक से अपने घर लौट र...