लखीसराय, अप्रैल 29 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के सिंगारपुर के एक ग्रामीण की सोमवार को महेशलेटा रेल स्टेशन जाने के क्रम में सिंगारपुर के कारगिल चौक पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से मेामत होने की सूचना है। मृतक की पुत्री जो शिक्षिका है वह भी घायल हो गई। वे अपनी पुत्री को रेल पर चढ़ाने के लिए पैदल जा रहे थे। इस क्रम में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और उनकी मौत हो गई। पुत्री भी घायल हो गई। थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...