लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- संपूर्णानगर, संवाददाता। पलिया संपूर्णानगर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आननफानन पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव मिर्चियां निवासी वीर नाम सिंह (37) अपनी पत्नी जसविंदर कौर के साथ घर से बाइक से पलिया गए थे। लौटते समय पंजाब घाट के आगे पुरानी चक्की के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक वीरनाम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...