बहराइच, मई 13 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। मंगलवार को गोंडा-बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम पंचायत ककरा मोहम्मदपुर खरिहा निवासी प्रेम नाथ (35) पुत्र केदार नाथ व ग्राम पंचायत कंछर निवासी हवलदार (45) पुत्र दलपत बाइक से कहीं जा रहे थे। अचानक गोंडा बहराइच रोड पर स्थित बैजनाथ होटल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञान सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने हवलदार को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेमनाथ की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने शव का पंचनामा भरा...