मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा करनपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह ई-रिक्शा को अज्ञात बाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव दारापुर निवासी अनीस अहमद उम्र 36 वर्ष पुत्र ननुआ अपनी ई रिक्शा से ठाकुरद्वारा मंडी से सब्जी लेने के लिए गांव निवासी विनीत पुत्र देवराज के साथ निकाला था, जैसे ही ई- रिक्शा रूपपुर टंडोला के पास पहुंची ,तभी मंगलवार की सुबह 6 बजे पीछे से आए अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । दुर्घटना में ई- रिक्शा चालक अनीस अहमद की मौके पर ही मौत हो गई‌, जबकि ई रिक्शा सवार तीन सवारी दारापुर निवासी विनीत पुत्र देवराज, चाचा नंद पाल पुत्र प्रेमराज और प्रेमराज का सलोत घायल हो गए। सभी लोग विनीत पुत्र देवराज की चचेरी बहन दीपां...