बदायूं, मई 21 -- फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एमएफ हाइवे पर गायत्री कोल्ड स्टोर रोड पर अज्ञात वाहन ने रेडी पर आइसक्रीम बेच रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। आक्रोशित गांव के लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। संभल जिले के चंदौसी कोतवाली के गांव मई के रहने वाले अथर खान 55 वर्ष पुत्र अख्तर खान, रेडी पर आइसक्रीम बेचने का काम करते थे। आज वह रेडी पर आइसक्रीम बेचने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि अथर खान के पाँच बच्चे हैं, जिनमें दो पुत्रों की शादी हो चुकी है जबकि दो लड़कियों और एक पुत्र की अभी शादी नहीं हुई है। अब उनकी मौत के बाद पत्नी और बच्च...