प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। पैदल घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सोमवार दोपहर बाद उसकी पहचान अमेठी के अमटाही संग्रामपुर निवासी 26 वर्षीय हरिबहादुर सिंह के रूप में हुई। हरिबहादुर सिंह रविवार को अंतू थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार आया था। रात में वह पैदल ही घर जा रहा था। उसी दौरान चिलबिला अमेठी मार्ग पर लोहियानगर के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन सोमवार शाम शव लेकर घर चले गए। एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से मौत हुई है। वाहन की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...