संभल, जून 7 -- नखासा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात फसल की रखवाली कर लौट रहे बुजुर्ग किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र में सिरसानाल गांव निवासी नन्हें (68) गुरुवार शाम को रोजाना की तरह फसल की रखवाली करने खेत पर गए थे। देर रात खेत से वह घर लौट रहे थे, गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग किसान को टक्कर मार दी। हादसे में नन्हें गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक किसान का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी रजनीश कुमार का कह...