हापुड़, अप्रैल 14 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार रेलवे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम भूम्मा थाना मीरापुर तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर का निवासी अमित ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसके बहनोई मनोज कुमार सेना से रिटायर्ड हैं एवं वर्तमान में रेलवे विभाग हापुड़ में ही कार्यरत हैं। पांच अप्रैल की रात को पीड़ित के बहनोई मनोज कुमार अपने घर से रात्रि ड्यूटी के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़ रोड पर पुल के निकट बालाजी होटल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल ...