हापुड़, अगस्त 13 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर चितौली रोड स्थित आईएमआईटी कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस पर सवार पिता की मौत हो गई। जबकि हादसे में पुत्र मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर रोड स्थित चितौली रोड निवासी गुफरान(42 वर्षीय) वेल्डिंग का काम करता हैं। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने पुत्र फरहान के साथ रामपुर रोड स्थित एक मकान में वेल्डिंग का काम करके बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बुलंदशहर रोड स्थित आईएमआईटी कॉलेज के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसमें गुफरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक सवार उसके पुत्र...