उन्नाव, नवम्बर 25 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित हुसैन नगर चौराहे के पास सोमवार देर रात अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत और साथी जख्मी हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थी। घायल साथी के परिजन उसका निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के मवईया माफी गांव के रहने वाले 22 वर्षीय जितेंद्र शर्मा उर्फ मुजरिम पुत्र मुन्ना पड़ोसी दोस्त कृष्ण पाल पुत्र मक्खन लोध के संग देर शाम बाइक से गांव के रिश्तेदार राधे के बेटे की बारात में शामिल होने के लिए दही थाना के शिवनगर मोहल्ला स्थित एक गेस्ट हाउस में आया था। देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।...