हापुड़, जनवरी 28 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव दोयमी के पास फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव दोयमी निवासी सतीश कुमार बाल्मीकि की पत्नी सुनीता 23 जनवरी की शाम हापुड़ जाने के लिए घर से निकली थीं। जब वह गांव के पास फ्लाईओवर पर पहुंची, तभी अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति सहित पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गमगीन माहौल में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतका के पति सतीश ने थाना देहात में अज्ञात चालक के खिलाफ ...