समस्तीपुर, अगस्त 3 -- हसनपुर। बिथान के जगमोहरा बांध पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान अलौली थाना क्षेत्र के प्रशांत कुमार के रूप में की गयी है। इस संबंध में बिथान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रशान्त कुमार (27) की मौत हो गई। वह सुखासन से अलौली सजेती जा रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना शनिवार की रात की बतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...