हजारीबाग, दिसम्बर 16 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही हजारीबाग रोड पर देवचंदा मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायल बाइक सवार अभिषेक कुमार पिता वीरेंद्र वर्मा और रवि कुमार पिता सारो भुइंया इचाक के जलौन गांव के रहने वाले हैं। दोनों बरही के गौरियाकरमा के निश्चितपुर गांव के अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...