गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- कुसम्ही बाजार/हिन्दुस्तान संवाद। एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल में गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग पर बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे स्कूटी सवार दंपति अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राहगीरों की मदद से तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है और हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गोरखनाथ निवासी ऋषि गुप्ता (35) अपनी पत्नी रिपु गुप्ता (30) के साथ स्कूटी से कुसम्ही बाजार की ओर जा रहे थे। कुसम्ही जंगल के पास पीछे से आई एक अज्ञात कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्स और जगदीशपुर चौकी पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...