गिरडीह, जून 22 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी-तुईयो पथ पर पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। मृतक की पहचान टेसाफुली निवासी शनिचर सोरेन का 42 वर्षीय पुत्र शिबू सोरेन के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रात को ही शिबू घर से निकला था। खोजबीन की जा रही थी। बताया कि शिबू मानसिक रूप से कमजोर था। संभावना जताई जा रही है कि उक्त पथ से तेज गति से चलने वाली अवैध बालू लदे किसी ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...