गढ़वा, जुलाई 13 -- रंका। थानांतर्गत बांदु बाजार के डूबा नाला के पास शनिवार रात अज्ञात वाहन की चपेट आने से लकड़बग्घा घायल हो गया। उसका पिछला हिस्सा बुरी तरह चोटिल हो गया है। रविवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने उसे जमीन पर पड़ा देखा। उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दिया गया। सूचना पर वन विभाग के कर्मी राजू पांडेय ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच उसका रेस्क्यू करते हुए पूर्वी वन क्षेत्र कार्यालय लाया। वहां उसका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...