गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के पेऊली बाजार के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान फतेहपुर गांव निवासी कादिर खान के बेटे अंजद खान के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक बाजार के लिए घर से पैदल जा रहा था। सड़क पार करते समय अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया गया। इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...