संतकबीरनगर, जून 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गोरखपुर लखनऊ हाइवे मार्ग पर सोमवार को डीघा चौराहे के समीप मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने एबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण बीआरडी मेंडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बरदहिया बाजार निवासी फुलवारिश (20) पुत्र रमजान दोपहर बाद एक बजे के करीब मोटरसाइकिल से हाइवे से होकर कहीं जा रहा था। वह जैसे ही डीघा तिराहे के समीप पहुंचा की तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को घटना की जानकारी होने पर उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। वहां पर हालत गंभीर होने पर बीआरडी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्द...