छपरा, नवम्बर 13 -- मकेर, सारण। मकेर थाना क्षेत्र के नोनिया टोली गांव में बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान डोरीगंज सिंगाही गांव निवासी 32 वर्षीय रंजन महतो के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय मोख्तार महतो का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार, रंजन महतो अपने ससुराल नोनीया टोली में ही पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। वह राज मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जाता है कि उसके ससुर के कोई पुत्र नहीं है, इसलिए वह अपने ससुराल में रहकर ससुर और सास की देखभाल भी करता था। बुधवार की शाम रंजन किसी काम से मकेर बाजार गया था। लौटने के दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उसके ससुराल से कुछ ही दूरी पर हुआ, लेकिन रात होने के कारण किसी को...