चाईबासा, मई 19 -- जगन्नाथपुर।जैतगढ़-हाट गम्हरिया मुख्य मार्ग पर पट्टाजैत में सोमवार सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पट्टाजैत निवासी जुरिया पींगुवा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पट्टाजैत निवासी जुरिया पींगुवा सुबह शौच के लिए सड़क पार कर तालाब की ओर गया था। शौच के बाद जब वह वापस घर लौट रहा था, उसी दौरान जैतगढ़ से हाट गम्हरिया की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब देखा तो युवक की पहचान हुई ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को बताया तथा जगन्नाथपुर थाने को सूचना दिया। सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पाउच के शव को अपने कब्जे में लेलिया। तथा पोस्टमार्टम के लिए चा...