चतरा, अक्टूबर 14 -- इटखोरी प्रतिनिधि। इटखोरी बंजारा होटल के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट आने से मोटरसाइकिल सवार बेलहरी गांव निवासी 29 वर्षीय युवक उपेंद्र कुमार दास गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे 108 एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के पश्चात युवक का शव घर पहुचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गूंज उठा उसकी पत्नी बार बार बेहोश हो रही थी। पत्नी समेत एक छ: माह का दुधमुंहे पुत्र को भी जीवन के बीच मजझार में छोड़कर चला उपेंद्र चला गया। परिजनों के अनुसार उपेंद्र अपनी जीवन यापन के लिए हजारीबाग में एक दुकान में ऑनलाइन फार्म भरने का कार्य किया करता था। वह ह...