शामली, नवम्बर 20 -- कांधला। कैराना मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 10 वर्षीय मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर घायल की चिंता जनक हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया किया गया। थानाभवन क्षेत्र के एक गांव निवासी साजिद अपने पिता के साथ शादी में गया था। समारोह खत्म होने के बाद दोनों पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। तभी कैराना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उसद कई फीट दूर जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े। घायल बच्चे को तुरंत निजी वाहन से कांधला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च केंद्र रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज ...